1. PAN का पूरा नाम होता है?
पर्सनल एरिया नेटवर्क
2. किसी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है?
बिट्स पर सेकण्ड
3. Which of the following chart type is not available in Excel 2010?
legend chart
4. एमएस वर्ड 2010 में फॉर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं?
Ctrl + Shift + C
5. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता या तो ______ व्यू या ______ व्यू में एक नई टेबल बना सकता है?
डिजाइन, डाटाशीट
6. ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण कौनसा है?
सीडी-आर
7. ______ एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं (embedded physical objects) का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रोनिक, सॉफ्टवेयर, सेन्सर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड (cloud) पर डेटा एकत्र करने और विनमय करने में सक्षम बनाता है?
IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)
8. वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए आप प्रयोग करेंगे?
होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
9. यू॰एस॰बी॰ (USB) का पूरा रूप क्या हैं?
यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)
10. DBMS, ACID प्रॉपर्टी का अनुसरण करता है, ACID का मतलब है?
ऑटोमिसिटी, कंसिस्टेंसी, आइसोलेशन व ड्यूरेबिलिटी
11. टेलीफोन लाइन पर डिजिटल डाटा भेजने के लिए ______ का उपयोग किया जाता है?
मोडेम
12. एमएस आउटलूक 2010 में बैकअप और पुनर्स्थापना प्रक्रिया के सही चरण क्या हैं?
आउटपुट में पहले अपनी सामग्री को .pst फ़ाइल के रूप में निर्यात (Export)करें और एक ही बार मे अलग अलग कम्प्युटर पर या किसी अन्य में प्रोफ़ाइल में सब कुछ आयात (import) कर लें।
13. निम्न लिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
एमएस – विंडोज 9
14. जी.बी.पी.एस. का अर्थ क्या है?
गिगाबिट्स प्रति सेकंड (Gigabits per Second)
15. एमएस-ऑफिस में व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है?
एमएस-आउटलुक
16. _______ एक फोंल्डर है जो आपके द्वारा हटाए गए फ़ाइलो और फोल्डरों के लिए अस्थायी संग्रहण प्रदान करता है ।?
रीसाइकल बिन (recycle bin)
17. डीवीडी-आर (DVD-R) का पूरा रूप है?
डिजिटल विडियो डिस्क – रिकॉर्डएबल (Digital Video Disk – Recordable)
18. वक्तव्य 1: आउटलुक 2010 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है।वक्तव्य 2: स्प्रैडशीट के सेल (कोशिका) में मान वर्णानुक्र्म में क्रमबद्ध किए जा सकते है ।
वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
19. विंडो 10 में,सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है?
वर्ड फ़ाइल का उपयोग करके
20. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस वर्ड 2010 में कॉपी फॉर्मेटिंग के लिए उपयोग में लिया जाता है?
21. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस पावरप्वाइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने के लिए किया जाता है?
Ctrl+M
22. वक्तव्य 1: NTFS - न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम इंटरफेस का पूर्ण रूप है।वक्तव्य 2:एम एस एक्सेल में सेल, रो और कॉलम का प्रतिच्छेदन होता है।निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुने -
दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
23. गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉप बॉक्स ______ का उदाहरण है?
एक्लाउड स्टोरेज सर्विसेज
24. एक वेबसाइट कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट की जाती है जिसे हम ______ कहते हैं?
वेब सर्वर
25. किसी दस्तावेज़ में कोई बुकमार्क डालने के बाद, आप बुकमार्क में _______ बनाकर टेक्स्ट में अन्य स्थान से उस बुकमार्क को संदर्भित कर सकते हैं?
क्रॉस रेफरेंस
26. आपकी स्क्रीन पर किसी ऑब्जेक्ट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए कौन सी विंडोज 10 मूलभूत एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है?
स्निपिंग टूल
27. मान लें की प्रत्येक अंक B2 से B7 सेल में हैं प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 होते हैं। एमएस एक्सेल 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है?
=SUM(B2:B7)/600*100
28. एमएस वर्ड 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प हैं?
स्टेटस बार (Status Bar)
29. आप एमएस-पावरपॉइंट 2010 में किस टैब से चित्र, टेक्स्ट बॉक्स और चार्ट इत्यादि सम्मिलित कर सकते हैं?
इन्सर्ट (Insert)
30. कौन सा विंडोज 10 निर्मित टूल हस्तलिखित गणितीय अभिव्यक्ति को पहचान कर वर्ड प्रोसेसिंग या कम्प्यूटेशनल प्रोग्राम में डाल सकता है?
मैथ इनपुट टूल (Math Input Tool)
31. एस क्यू एल (sql) का पूरा रूप क्या है?
स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंगवेज(structured query language)
32. ______ भंडारण एक सेवा मॉडल (service model) है जिसमे डेटा को अनुरक्षित, प्रबंधित और दूरस्थ रूप से बैकअप किया जाता है और उपयोगकर्ताओ को आम तौर पर नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है?
क्लाउड (cloud)
33. निम्नलिखित में कौन सा अटैक (attack) मूल संदेश (Original Message) को संशोधित (Modify) करता है?
एक्टिव अटैक (Active Attack)
34. निम्न मे से कौन सॉफ्टवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नही है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
पेंट (paint)
35. निम्नलिखित में से कौनसी पहली पीढ़ी के कम्प्युटर का मुख्य घटक है?
ट्रान्जिस्टर्स (Transistors)
36. वर्तमान विंडो को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिये किस फंक्शन कुंजी (Function Key) का उपयोग किया जाता है?
F5
37. प्रॉक्सी फ़ायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है?
एप्लीकेशन लेयर
38. ईमेल भेजने के दौरान, ______ संदेश की सामग्री का वर्णन करता है?
अटैचमेंट
39. फ्लो चार्ट क्या है?
यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के एल्गॉरिथ्म का प्रीतिनिधित्व करता है।
40. निम्न में से कौन वायरलेस संचार का समर्थन / उपयोग करता है?
जी.पी.आर.एस. (GPRS)
41. निम्नलिखित में से कौन सा एमएस एक्सेल 2010 की विशेषता नहीं है?
यह विभिन्न एनिमेशन प्रदान करता है
42. यदि आप एमएस एक्सल 2010 में प्रिंटिंग के दौरान सभी प्रश्नों पर पंक्तियां कॉलम दोहराना चाहती हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं?
प्रिंट टाइटल्स
43. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
रीडिंग (Reading)
44. विंडोज में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है?
पेंट
45. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmartArt ग्राफिक्स ______ में उपलब्ध है?
इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
46. मोबाइल वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट( Hotspot) है?
एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।
47. एम एस एक्सेल 2010 में किस चार्ट में डेटा पॉइंट लाइनों से जुड़े होते हैं जिससे यह देखना आसान हो जाता है कि समय के साथ मूल्य बढ़ रहा है या घट रहा है?
लाइन चार्ट
48. आप एमएस वर्ड 2010 में पोर्ट्रेट और लैंडस्केप लेआउट के बीच पेज को इस प्रयोग कर स्विच कर सकते हैं?
ओरियंटेशन शॉर्टकट
49. _______ माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किए गए परिवर्तन को मॉनिटर करता है?
ट्रैक चेंजेज (Track Changes)
50. भंडारण क्षमता के बढ़ते क्रम के अनुसार सही विकल्प चुनें?
सीडी-आरडबल्यू - डीवीडी - ब्लू रे डिस्क - हार्ड डिस्क
51. एमएस वर्ड 2010 के किस टैब (tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं?
इन्सर्ट टैब
52. ईमेल भेजने के दौरान यदि आप अनुलग्नक फ़ाइल (attachment file) संलग्न कर रहे हैं, तो फ़ाइल ______ हो रही है?
सर्वर पर अपलोड
53. ______ एक इनपुट डिवाइस है जो कम्प्युटर में ऑडियो डेटा को इनपुट करता है?
माइक्रोफोन (Microphone)
54. एन.टी.एफ़.एस. (NTFS) का पूरा रूप क्या है?
न्यू टेक्नोलोजी फ़ाइल सिस्टम
55. ड्रोन (Drone) क्या है?
एक मानव रहित हवाई वाहन
56. किस डेटा ट्रान्सफर माध्यम की डेटा स्थानांन्तरण की दर सबसे अधिक है?
टविसटेडतार (Twisted Pair Wire)
57. व्यक्तव्य 1 : विंडोज 10 में आप फ़ाइल एक्सप्लोरर से सीधे शेयर बटन के साथ फ़ाइल साझा कर सकते हैं।व्यक्तव्य 2 : विंडोज 10 में कॉरटाना (Cortana) विंडोज 10 में एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है।निम्नलिखित से उपयुक्त विकलप चुनें:
दोनों व्यक्तव्य 1 और व्यक्तव्य 2 सही है
58. एमएस-पावर पॉइंट में निम्नलिखित से स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड आगे नहीं बढ़ेगी?
Esc कुंजी
59. ______ का उपयोग वर्तमान विंडो को दो हिस्सों में विभाजित करने के लिए किया जाता है, ताकि आप एक ही समय में एक ही दस्तावेज के विभिन्न अनुभागों को देख सकें?
स्प्लिट विंडो
60. वक्तव्य 1: टाइटल बार प्रोग्राम विंडो के नीचे दिखाई देती है और डेटाबेस के बारे में जानकारी प्रदर्शित करती है और कुछ प्रोग्राम फंक्शन तक पहुंच प्रदान करती हैवक्तव्य 2: स्टेटस बार प्रोग्राम विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबेस फ़ाइल और फाइल पथ का नाम प्रदर्शित करता है।निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने -
दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
61. एमएस वर्ड में लैंडस्केप (Landscape) क्या है?
पृष्ठ ओरिएन्टेशन (Page Orientation)
62. यदि सोर्स डाटा (source data) बदल गया हो तो एमएस एक्सेल में कौनसा पिवोट टेबल टूल मे डाटा को अपडेट करता है?
पिवोट टेबल (pivot table)
63. निम्नलिखित वाक्य से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें?
सीडी-आर और डीवीडी माध्यमिक मेमोरी के उदाहरण हैं
64. एमएस एक्सल 2010 में चार्ट के प्लॉट चित्र में प्रदर्शित क्षेत्र रेखाओं को कहा जाता है?
ग्रिड लाइन
65. जब आप अधुरा ईमेल बंद करते है, तो ईमेल आमतौर पर ______ में सेव होता है?
Draft
66. निम्न से एक नई प्रस्तुति (presentation) को बनाया जा सकता है?
उपरोक्त सभी से
67. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणो के लिए विकसित ______ एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है?
गूगल प्ले (Google Play) स्टोर
68. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का उदाहरण है?
रेम (RAM)
69. एक वेबसाइट कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट की जाती है जिसे हम ______ कहते हैं?
70. भारत में आपको कुशल स्लाइड शो प्रस्तुतियों को बनाने में कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है?
एमएस पावरप्वाइंट
71. एमएस एक्सेल में, यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नहीं दे रही है तो हम सभी सामग्री को सेल में दिखाई देने के लिए _______ का उपयोग करते हैं?
रैप टेक्स्ट (Wrap Text)
72. एमएस-डॉस/ विंडोज _______ कमांड और यूनिक्स/लिनक्स _______ कमांड का उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी/फ़ाइलों की सूची के लिए या फ़ाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए करते हैं?
उपरोक्त से कोई नहीं
73. एंड्राइड _______ का एक उदाहरण है?
ऑपरेटिंग सिस्टम
74. डॉट मैट्रिक्स, इंकजेट और लेजर किस कम्प्युटर बाह्य उपकरणों के प्रकार हैं?
प्रिंटर
75. जब हम आउटलूक 2010 में बातचीत (मेल) को साफ करते हैं, तो क्या होगा?
यह वर्तमान में देखनेवाले मेल से सबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा।
76. विंडोज 10 में ______ वेब ब्राउज़र ने इंटरनेट एक्सप्लोरर का स्थान ले लिया है?
माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)
77. वक्तव्य 1: हाई डिस्क इलेक्ट्रोमेग्नेटिक डिस्क का एक उदाहरण है।वक्तव्य 2: ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क का एक उदाहरण है।निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने:
दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।
78. document में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एमएस वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है?
ट्रेक चेंजेज (Track Change)
79. विंडोज 10 में कौन सी डेस्कटॉप सुविधा शामिल की गई है जिसे विंडोज 8 में हटाया गया था?
स्टार्ट मैन्यू (Start Menu)
80. वर्ड प्रोसेसर जो कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा है?
वर्डपैड (WordPad)
81 ______ कुंजी आपको कर्सर के दाएं और के वर्ण को हटाने में सक्षम बनाती है?
डिलीट
82. इनमें से कौन सा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की श्रेणी में आता है?
फेसबुक, ट्विटर और लिंकडइन
83. विद्यालय के बच्चों के लिए होमवर्क करने में कंप्यूटर का उपयोग किस प्रकार कैसे किया जाता है?
डॉक्यूमेंट बनाकर, एक्सेल वर्कशीट और इंटरनेट के उपयोग से
84. डेजी व्हील एक प्रकार का _______ है?
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
85. _______ वैश्विक विश्वव्यापी वेब है, जबकि _______ आम तौर पर एक कंपनी के भीतर सक्रिय एक निजी नेटवर्क है?
इंटरनेट, इंट्रानेट
86. वेब पेज, चित्र, विडियो और अन्य फाइलों सहित, वर्ल्ड वाइड वेब पर सामग्री का पता लगाने, पुन: प्राप्त करने और प्रदर्शित करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है?
वेब ब्राउज़र (Web Browser)
87. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोंल्डर या प्रोग्राम फंकशन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो वह उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित करता है?
इकोंस (icons)
88. निम्नलिखित में उपयूक्त विकल्प चुने?
सभी विकल्प सही है।
89. वाईफाई (WiFi) का पूरा रूप क्या है?
वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)
90. निम्न में से कौन सा वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण नहीं है?
गूगल (Google)
91. एम एस एक्सैस 2010 में इंडेक्स प्रॉपर्टी कौन सी है?
उपरोक्त सभी (All of these)
92. निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है?
पे टी.एम. (PayTM)
93. एच.टी.एम.एल. (HTML) _______ बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
वेब पेज
94. किसी दस्तावेज़ में कोई बुकमार्क डालने के बाद, आप बुकमार्क में _______ बनाकर टेक्स्ट में अन्य स्थान से उस बुकमार्क को संदर्भित कर सकते हैं?
95. एम एस पावर प्वाइंट 2010 में निम्न में से कौन सा एनिमेशन प्रभाव ऑब्जेक्ट के आकार को बढ़ा या घटा कर, रंग बदलकर या उसके केंद्र पर घुमा कर किसी ऑब्जेक्ट पर ध्यान आकर्षित करता है
एंफैसिस प्रभाव
96. निम्न में से सबसे सही कथन का चयन करें?
माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव क्लाउड आधारित फाइल शेयरिंग सिस्टम है
97. निम्न में से कौन सा कैशलेस लेनदेन का समर्थन करता है? सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें?
उपरोक्त सभी
98. टॉगल कीज Toggle keys है?
99. कच्चे तथ्यों जैसे की अक्षर, शब्दों और ध्वनियों को कहा जाता है?
डाटा
100. अनडू (Undo) ऑपरेशन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है?
Ctrl + Z
101. विंडोज 10 के लिए built-in रियल टाइम एंटीवायरस है, इसका नाम है?
विंडोज डिफेंडर
102. कंप्यूटर पीढ़ी वी.एल.एस.आई. प्रौद्योगिकी के साथ आई. सी. का उपयोग करती है?
चतुर्थ पीढ़ी
103. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर का उदाहरण हैं?
इनपुट और आउटपुट डिवाइस
104. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है?
स्कैनर
105. _______ डिस्क पर एक नामित स्थान है जहाँ फ़ाइल संग्रहीत कर सकते है?
फ़ोल्डर (folder)
106. एम.एस.-excel, मे छोटे चार्ट्स एक सेल मैं एम्बेडेड होते है जोकि दृश्य प्रवर्ति सारांश देने के साथ – साथ डेटा को भी दर्शाते है?
स्पार्क लाइन्स (spark lines)
107. निम्न में से कौनसा उपकरण है जो कि एक स्थायी पठनीय प्रारूप में जानकारी प्रदान करता है जिसे हार्ड कॉपी भी कहा जाता है?
उपरोक्त में से कोई नही
108. डेटाबेस में संबन्धित डेटा के सेट को _______ कहा जाता है?
रिकॉर्ड (Record)
109. आमतौर पर किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का समर्थन अपने आंतरिक संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए करता है?
सिस्टम सॉफ्टवेयर
110. _______ का उपयोग उस दस्तावेज में पाठ को शामिल करने के लिए किया जाता है जो प्रत्येक पृष्ट पर दोहराया जाता है?
हैडर और फुटर
111. एमएस एक्सेस 2010 में फिल्टरिंग रिकॉर्ड का उपयोग क्या है?
यह आपको केवल उस डाटा को देखने की अनुमति देता है जिसे आप देखना और जिस पर आप काम करना चाहते हैं
112. यदि आपके सिस्टम पर विंडोज फाइरवाल बंद हो जाता है तो क्या हो सकता है?
आपका सिस्टम हैकर्स और दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर से क्षति के लिए आधिक सवेदनशील हो सकता है।
113. _______ प्रोटोकॉल विभिन्न होस्ट (hosts) के बीच ई-मेल सुविधा प्रदान करता है?
एस.एम.टी.पी. (SMTP)
114. एक स्थान जहां प्राप्त ईमेल को रखा जाता है?
इनबॉक्स (Inbox)
115. किसी डोक्यूमेंट (document) में नया अनुच्छेद (paragraph) दर्ज करने के लिए, _______ कुंजी (key) दबाएँ?
ENTER
116. निम्न में से कौन सा शब्द एमएस वर्ड से संबधित नहीं है?
प्रेजेंटेशन (Presentation)
117. एमएस एक्सेस 2010 में इंडेक्सेस (indexes) क्यो बनाए जाते है?
यह तेजी से रिकॉर्ड खोजने और सार्ट करने के लिए एक्सेस की सहायता कर सकता है।
118. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक (personal information manager) के रूप में भी जाना जाता है?
माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक (Microsoft Outlook)
119. आप किसी भी दस्तावेज़ को अन्य व्यक्ति के साथ ______ द्वारा साझा कर सकते है?
दोनों (A) और (C)
120. नेटवर्क में डेटा ट्रान्सफर की गति को मापा जाता है?
बिट प्रति सेकंड (Bits per second
121. वेब ब्राउज़र में _______ पर वांछित संसाधन का यूआरएल इनपुट करें और इसे प्रदर्शित करें?
एड्रेस बार
122. ______ एक विशेष सुरक्षा प्रणाली है जो बाहरी खतरे के खिलाफ किसी संगठन के नेटवर्क की सुरक्षा के लिए डिजाइन की गई है?
Firewall
123. वी.एल.एस.आई. (VLSI) का पूरा रूप क्या है?
वैरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (Very Large Scale Integration)
124. अगर कोई कम्प्युटर चालू है लेकिन सिस्टम रीसेट पर प्रतिक्रिया नही देता तो आम तौर पर यह क्या कहा जाता है?
हैंग (hang)
125. एमएस एक्सैस (MS Access) में डिफ़ाल्ट डेटा प्रकार है?
टेक्स्ट (Text)
126. एमएस-एक्सैल में मान ले कि सेलो B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान है। इन सेलो’ में मौजूद मूल्यो की औसत पाने के लिए सही सूत्र क्या है?
=AVERAGE (B1:B3)
127. निम्न में से कौनसी सबसे अधिक गति की मोबाइल संचार तकनीक है?
4G (LTE)
128. एम एस एक्सेल 2010 में निम्न में से किस चार्ट में केवल एक चार्ट डाटा श्रंखला होती है और सभी मान सकारात्मक होना चाहिए?
Pie Chart
129. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का वैध उदाहरण नहीं है?
Google chrome
130. एमएस-एक्सैस 2010 में प्राथमिक कुंजी (Primary Key) का उपयोग क्यों किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
उपरोक्त सभी।
131. एमएस-वर्ड 2010 में दस्तावेज़ को सेव करते समय कौन सा करेक्टर (character) फ़ाइल नाम में शामिल नहीं किया जा सकता?
प्रश्न चिन्ह (?)
132. निम्न मे से फ़ाइल/ फोंल्डर कों रीसायकल बिन (recycle bin) से भी स्थायी रूप से हटाने के लिए शॉर्टकट कुंजी कौन सी हैं?
shift+delete
133. विंडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट(inbuilt) option हमे एकल स्क्रीन पर चार विंडोज (windows) तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है?
स्नेप असिस्ट (Snap Assist)
134. एम.एस.पावरपोइंट 2010 की फ़ाइल को बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने।
135. पावर पॉइंट द्रश्य जो केवल पाठ (शीर्षक और बुलेट) प्रदर्शित करता है?
आउटलाइन व्यू
136. एमएस एक्सेल में, ______ पंक्तियों और स्तंभों का प्रतिच्छेदन है?
पाइवोट टेबल (Pivot Table)
137. इंटरनेट शब्दावली में “आई.पी.” का मतलब है?
इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)
138. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प प्रस्तुति में एक से अधिक स्लाइड का चयन करने में सक्षम है?
Shift + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
139. एमएस वर्ड 2010 में निम्न में से कौन सा विकल्प पृष्ठ की सामग्री के पीछे भूतित छवि डालता है?
वाटर मार्क
140. ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण कौनसा है?
141. _______ एमएस-एक्सैस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबस फ़ाइल और फ़ाइल पथ (file path) का नाम प्रदर्शित करता है।
टाइटल बार (Title Bar)
142. निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत पासवर्ड माना जा सकता है?
Vmou@2017
143. सबसे उपयुक्त सही विकल्प चुने?
दोनों विकल्प (A) और (B) सही है
144. ईमेल से तात्पर्य है?
इलेक्ट्रॉनिक मेल
145. एमएस वर्ड 2010 में निम्न में से कौन सा अलाइनमेंट विकल्प बाएं और दाएं मार्जिन के बीच अनुच्छेद की प्रत्येक पंक्ति को ऑनलाइन करता है तथा बाएं और दाएं किनारों पर सीधे किनारों का उत्पादन करता है?
जस्टिफाई
146. ______ बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी का संयोजन है?
ट्री टोपोलॉजी
147. मान लीजिए क्षेत्रों जैसे कृषि, निर्माण, विनिर्माण, खनन आदि जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देता है, तो एम एस एक्सेल 2010 में पूरे भारत में सकल घरेलू उत्पाद में प्रत्येक क्षेत्र के योगदान को दिखाने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प उपयुक्त चार्ट है?
पाई चार्ट
148. प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को शुरू करने के लिए?
विकल्प A / B का चयन करें
149. गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉप बॉक्स _______ का उदाहरण है?
क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज
150. विंडोज 10 में विंडोज डिफेंडर क्या है?
Real time Anti virus
151. पैराग्राफ को दाऐ, बाऐ या दोनों मार्जिन्स (margins) से दूर ले जाने को ______ से संदर्भित करते है?
इंडेंटिंग (Indenting)
152. आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को _______ पर क्लिक करके स्लीप मोड (sleep mode) या शटडाउन (shutdown) या रिस्टार्ट (restart) कर सकते है?
पावर बटन (power button)
153. कौनसे प्रकार का चार्ट Microsoft excel 2010 में उपलब्ध नही है?
राडार (radar)
154. विंडोज 10 में स्नेप असिस्ट का उपयोग क्या है?
आप एकाधिक विंडोज के साथ एकल स्क्रीन पर एकाधिक ऐप्स चला सकते हैं यानी आप एक विंडो में एक दस्तावेज लिख सकते हैं, अपनी ट्विस्टेड फीड को दूसरे में देख सकते हैं और इसी तरह आप भी देख सकते हैं
155. Windows 10 _______ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है , जबकि एमएस-डॉस _______ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)
156. निम्न में से कौनसा एमएस - एक्सैस 2010 में डेटा प्रकार का मान्य सेट नही है?
ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE object),इंटिजर (integer) मनी (money)
157. निम्न में से कौन सा आपके कंप्यूटर सिस्टम के लिए दुर्भावनापूर्ण हैं?
वायरस
158. विंडो 10 में बैकग्राउंड में चल रहे वर्तमान प्रोग्राम के आइकन कौन रखता है?
सिस्टम ट्रे
159. Amazon.com _______ प्रदान करता है?
बिजनेस टू कस्टमर इकॉमर्स एनवायरमेंट
160. मॉड्युलेशन-डेमॉड्युलेशन (Modulation-Demodulation) ______ का एक संक्षिप्त नाम है?
मोडेम (modem)
161. विंडोज 10 के ‘विंडोज मोबिलिटी सेंटर’ में कौन सी उपयोगिता उपलब्ध है?
A और B
162. प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को किसमें मापा जाता है?
डोट्स प्रति इंच
163. एमएस एक्सेल 2010 में विंडो (window) कों दो में विभाजित करने के लिए कौन से मेनू विकल्प का उपयोग किया जाता है?
view-split
164. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्ज या बदल नहीं सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने?
आटोनम्बर (AutoNumber)
165. आपके हार्ड ड्राइव डेटा को संरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
बैकअप (Backup)
166. विंडोज 10 में कौन सी कुंजी संयोजन (key combination) स्क्रीन पर सभी खुली खिड़कियों (open windows) को मिनीमाइज़ (Minimize) करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
Windows Key + D
167. 3D प्रिंटर का उपयोग क्या है?
भौतिक वस्तुओं का निर्माण करता है
168. एम एस एक्सेल में डेटा आयात कर सकते हैं?
169. एमएस वर्ड 2010 में आप _______ का उपयोग कर पाठ की रेखा के ऊपर छोटे अक्षरों को लिख सकते हैं?
Subscript
170. एक नई प्रेजेंटेशन _______ से बनाई जा सकती है?
171. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल ओपेर्टिंग सिस्टम का उदाहरण है?
एंड्रॉइड (Android)
172. निम्न सॉफ्टवेयर का उपयोग अक्सर ईमेल एप्लिकेशन के रूप में किया जाता है और इसमें केलेंडर, कार्य प्रबन्धक आदि भी शामिल हैं?
एमएस - आउटलुक
173. वक्तव्य 1: बार कोड रीडर आउटपुट डिवाइस है।वक्तव्य 2: प्रिंटर एक इनपुट डिवाइस है।निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनें:
दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं।
174. निम्न में से कौन सा कथन सबसे उपयुक्त है?
175. _______ से विंडो 10 में अपने डिवाइस, एप्लिकेशन, ऑनलाइन सेवाओं और नेटवर्क पर साइन-इन करने के लिये बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग किया जा सकता है?
विंडोज हैलो (Windows Hello)
176. निम्न में से कौन सी लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) की सही विशेषताए है?
177. निम्नलिखित में से कौनसी भुगतान विधि(यां) ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स द्वारा मान्य हैं? सबसे उचित विकल्प चुनें।
178. डेटा संचारित करने के लिए काँच धागे (glass threads) का उपयोग कौन सी केबल करती है?
ऑप्टिकल केबल (Optical Cable)
179. एमएस वर्ड 2010 में बुकमार्क का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
एक स्थान या पाठ का चयन पहचानने के लिए जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं।
180. एक साथ जुड़े कम्प्यूटरों का संग्रह कहा जाता है?
नेटवर्क
181. दस्तावेज़ (document) में 'हाइपरलिंक डालने' की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
Ctrl+k
182. आज इन्टरनेट बैंकिंग _ का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेनदेन को ओर सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त क्रेडेंटियल्स सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते है?
वन टाइम पासवर्ड
183. एस क्यू एल (sql) का पूरा रूप क्या है?
184. आईपी पते का वैध उदाहरण कौन सा है?
192.105.232.4
185. निम्न में से कौन से पॉइंटिंग डिवाइस के सही उदाहरण हैं?
ट्रैकबॉल, टचपैड और माउस
186. एक माइक्रोसॉफ्ट वॉइस संचालित व्यक्तिगत सहायक है जो विंडो 10 OS के साथ लॉन्च किया गया है?
कोर्टाना
187. एमएस – पावरपॉइंट 2010 में यदि उपयोगकर्ता स्लाइड शो के दौरान स्लाइड संख्या 4 पर सीधे जाना चाहता है । निम्नलिखित शॉर्टकट में से कौन सा प्रयोग किया जा सकता है?
4 + Enter
188. वक्तव्य 1 : वोलेटाइल स्मृति में बिजली बंद होने के पश्चात भी डेटा स्थायी रूप से संग्रहीत रहता है ।वक्तव्य 2 : सीडी - आर ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ।उचित विकल्प का चयन करें :-
189. _______ एक application प्रोग्राम है जिससे शिक्षक सीधे शब्दों में व्याख्यान देने और black board पर लिखने की तुलना में अधिक गतिशील तरीके से अपने व्याख्यान को पेश कर सकते हैं?
एमएस - पावरपोईंट (MS-Powerpoint)
190. निम्नलिखित में से कौनसा प्रोटोकॉल HTTP का उपयोग कर कम्प्युटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है?
HTTPS
191. सही विकल्प चुनें?वक्तव्य 1: इंट्रानेट वैश्विक वर्ल्ड वाइड वेब हैवक्तव्य 2: इन्टरनेट एक निजी नेटवर्क है
वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
192. वाइमैक्स (WiMAX) का पूर्ण नाम है?
वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सैस (World Wide Interoperability for Microwave Access)
193. उच्चतम विश्वसनीय (टोपोलोजी) topology है?
मेष टोपोलोजी
194. एम एस एक्सेल 2010 में सेल ऐड्रेस का सही उदाहरण क्या है?
AZ145
195. ओ.टी.पी. सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक रूप में उपयोग किया जाता है ओ.टी.पी. का पूरा रूप क्या है?
196. एमएस आउटलुक 2010 का मुख्य उपयोग क्या है?
इसका उपयोग ईमेल एप्लीकेशन के रूप में किया जाता है
197. किस प्रकार का व्यक्तिगत (personal) ईमेल खाता आम तौर पर अपने computer पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है?
POP 3
198. एम एस पावर प्वाइंट 2010 में एनिमेशन फलक का उपयोग क्या है?
आप स्लाइड पर लागू एनिमेशन की एक सूची देख सकते हैं
199. किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को आमतौर पर पी डी एफ फाइल देखने के लिए प्रयोग किया जाता है?
अडोब रीडर
200. यदि आपने गलती से किसी slide को delete कर दिया है तो आप _______ को दबा कर undo बटन पर क्लिक का डिलीट हुई स्लाइड को वापस ला सकते हैं?
201. _______ एमएस एक्सल 2010 टूल है जो किसी अज्ञात मान की गणना करने के उद्देश्य से पिछड़ा काम करता है?
गोल सीक
202. एमएस-एक्सेल 2010 में फंक्शन विभाजक द्वारा विभाजित संख्या के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा?
mod()
203. _______ को आमतौर पर इन्टरनेट पर -यातायात निर्देशन में- कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
राऊटर
204. एमएस वर्ड 2010 में निम्न में से कौन सी कार्य क्षमता पृष्ठ लेआउट समूह है विकल्प के साथ उपलब्ध नहीं है?
टेबल विकल्प का उपयोग कर टेबल बनाना
205. मॉनिटर के रेसोलुशन से आप क्या समझते हैं?
पिक्सेल की अधिकतम संख्या है जो मॉनिटर क्षेतीज और लंबवत प्रदर्शित कर सकता है
206. आप एमएस-विंडोज 10 में निःशुल्क मोबाइल एप्लिकेशन और गेम प्राप्त निम्न से कर सकते है?
Windows store से
207. वीजीए (VGA) कार्ड है?
ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics Adapter Card)
208. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
1 KB = 1024 bytes
209. एफ़एटी (FAT) का पूरा रूप क्या है?
फ़ाइल एलोकेशन टेबल (File Allocation Table)
210. की बोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है?
12
211. Web browser के बारे में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें?
दोनों विकल्प (A) our (B) सही हैं।
212. यूट्यूब क्या है?
यह एक वीडियो साझाकरण और वीडियो खोज वेबसाइट है जो उपयोगकर्ता को वीडियो अपलोड करने, देखने और साझा करने की अनुमति देता है
213. वेब पेज देखने के लिए उपयोगकर्ता को वेबसाइट पता दर्ज करना होता है जिसे कहते है?
यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकटर
214. आप जीमेल में ईमेल संदेश कैसे लिख सकते हैं?
कंपोज पर क्लिक करके
215. एमएस-एक्सेल 2010 में स्ट्रिंग के शुरू और अंत के रिक्त स्थान और डुप्लिकेट रिक्त स्थान को हटाने के लिए ________ फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता हैं।
TRIM
216. निम्न में से कौन सा फंक्शन एमएस एक्सल 2010 में टेक्स्ट स्ट्रिंग की लंबाई देता है?
LEN
217. एक _______ कुंजी में एक या एक से अधिक फील्ड होती है जो एमएस एक्सैस (MS Access) में प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से तालिका (टेबल) के रूप इन पहचानती हैं।
प्राइमरी (Primary)
218. इनमे से पेन ड्राइव की विशेषता नही है?
यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है
219. एम.एस.-वर्ड में _______ विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीकी पाठ (ghosted text) सम्मिलित करने लिए प्रयोग किया जाता है?
वॉटर मार्क (watermark)
220. फ्लो चार्ट्स (flow charts) योजना बनाने का एक उपकरण है, आम तौर पर निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है?
221. कौनसी कीबोर्ड शोर्ट्कट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है?
F2
222. उपयोगकर्ता को नजर समायोजित करने और कम्प्युटर के महसूस (जैसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड ,थीम इत्यादि ) करने के लिए कौन सा विकल्प अनुमति देता है?
अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance and personalization)
223. MS Excel chart में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को कहा जाता है?
Data Labels
224. निम्नलिखित में से कौन सा DBMS का लाभ नही है?
डेटा निर्भरता
225. निम्न में से सर्वाधित वास्तविक (Augmented Reality) का उदाहरण है?
गूगल ग्लास
226. ________ आमतौर पर एक चर्चा या सूचनात्मक वैबसाइट होती है जोकि असतत प्रविष्टिया (discrete entries) जिन्हें पोस्ट कहते है, से मिल कर बनी होती है?
ब्लोगस
227. 'C:/VMOU/RSCIT/file.bmp’ फ़ाइल पथ (path) में ‘ / ’________ का प्रतिनिधित्व करते हैं?
सेपरेट (Seprate)
228. आई. पी. पते का मान्य उदाहरण है?
192.168.0.8
229. Email भेजते वक्त, अगर ईमेल पते को ________ फील्ड में डाले तो प्राप्तकर्ता व्यक्ति को ईमेल मिल जाएगा, लेकिन वह कोई अन्य प्राप्तकर्ता का ईमेल पता नही देख पाएगा जोकि उपरोक्त फील्ड में है?
बीसीसी (BCC)
230. एमएस - एक्सैस 2010 में नव निर्मित डेटाबेस का डिफ़ाल्ट फ़ाइल फ़ारमैट (file format) क्या होता है?
.accdb
231. डोमेन नाम (domainname) का पता लगाने और इसे इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रैस (addresses) में अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है?
डीएनएस (dns)
232. ई-मेल पते का सही उदाहरण क्या है? निम्नलिखित से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें?
विकल्प (a)और (b) सही हैं।
233. एमएस वर्ड 2010 में आपको कौन सा मेनू टैब फॉन्ट शैली बदलने की अनुमति देता है?
होम टैब (Home Tab)
234. विंडोज 10 में टास्कबार का मूलभूत स्थान कहाँ होता है?
नीचे (Bottom)
235. एम . एस. – वर्ड में ________ बार पर दस्तावेज़ का नाम दिखाता है?
टाइटल
236. ऐसी कुंजी जो किसी फंक्शन को चालू या बंद करती है उसे _______ कुंजी कहा जाता है?
टागल (Toggle)
237. निम्न में से कौनसा हार्डवेयर का उदाहरण नही है?
एमएस – वर्ड (MS – Word)
238. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण नहीं है?
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
239. ए.एल.यू. (ALU) का पूरा रूप क्या है?
अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)